पूर्व पार्षद खालिद राणा के अनुसार हिंदुस्तान क्लब द्वारा आयोजित ओपन लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में पहले मैच में विज्ञान नगर इलेवन कोटा का मुकाबला एस एस क्लब कोटा से हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विज्ञान नगर इलेवन ने निर्धारित 18 ओवर में 9 विकेट होकर 147 रन बनाए मोहित जोशी ने 61 रन तथा अभिमन्यु ने 22 रन बनाए राजू ने चार विकेट तथा जावेद ने तीन विकेट लिए जवाब में एस एस कोटा की टीम 15 ओवर में 111 बनाकर ऑल आउट हो गई रोहित ने 23 वे सोहेल ने 15 रन बनाए मैन ऑफ द मैच 4 विकेट लेने वाले रिपु धवन सोलंकी को दिया गया
दूसरा मैच अलीशा क्लब भोपाल और गुना क्रिकेट क्लब के बीच हुआ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीशा क्लब भोपाल ने 18 और में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रनों का स्कोर बनाया विशाल ने 26 तथा पीयूष ने 23 चरणों का योगदान दिया फिरोज ने तीन तथा भानू ने दो विकेट लिए 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुना की पूरी टीम 18 ओवर में 126 रन बना कर ऑल आउट हो गई भोपाल ने 6 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई गुना के बल्लेबाज भानू ने 39 तथा फिरोज ने 26 रन बनाए विशाल ने तीन विकेट तथा गौरव ने एक विकेट लिया मैन ऑफ द मैच विशाल को दिया गया पूर्व पार्षद खालिद राणा एवं त्रिलोक मीणा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया मैच में महिला खिलाड़ी प्रीति यादव के खेल को देखने के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ा मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रेवती रमण गेरा समाजसेवी पवन सोलंकी पूर्व पार्षद नवीन उपाध्याय समाजसेवी श्रीमती आशा बरडिया पत्रकार विनय तिवारी प्रोफेसर रहीम खान तनिष्क धनोरिया अमजद राईन मनीष नामदेव आदि रहे
कोमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान आर के मीणा आजाद मीणा ने की स्कोरिंग मोहसिन सलमान नारायण जी सोहनलाल मीणा ने की अंपायरिंग अंसार अहमद नईम एवं राजा ने की
कल का पहला मैच इंदिरा देवी सिसोदिया गुना एवं साईं एकेडमी गुना के बीच और दूसरा मैच सेमीफाइनल मैच होगा जो हिंदुस्तान क्लब वर्सेस कोटा विज्ञान नगर इलेवन के बीच खेला जाएगा