छबड़ा:शनिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संस्था के केंद्र,छबड़ा में संस्थापक ब्रह्मा बाबा की 56 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।छबड़ा आश्रम के मीडिया प्रभारी बी.के.शंकर लाल नागर को केंद्र से सीमा दीदी नें बताया कि शनिवार को ब्रह्मा कुमारी केंद्र की संचालिका बी.के.नीलू दीदी के सानिध्य ओर मार्गदर्शन में 18 जनवरी को ब्रह्मा बाबा का पुण्य दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संचालिका नीलू दीदी ने बताया कि 1969 को ब्रह्मा बाबा ने पंच तत्वों से रचित नश्वर शरीर,पार्थिव देह का त्याग कर
मूल रूप से दादा लेखराज कृपलानी के नाम से पहचाने
जाने वाले ब्रह्मा बाबा ने 1936
मैं अपने संपूर्ण धन का त्याग,दान कर समाज सेवा के लिए समर्पित कर दिया उन्होंने इसके लिए एक ट्रस्ट की स्थापना की उन्होंने नारी
सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए
इस ट्रस्ट के संचालन का भार महिलाओं को सौपा जो आज प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वर विश्वविद्यालय,माउंट आबू के रूप में जाना जाता है।आज इसकी 8500 शाखाओं से भी अधिक शाखाएं भारत में ही नहीं अपितु 140 से भी अधिक देश में चल रही है।इन शाखाओ के द्वारा
ब्रह्मा बाबा की स्मृति दिवस को विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया गया।