दिनांक 19 जनवरी
शनिवार रात लगभग 12 बजे एक टाटा 407 और एक बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन लोग निपानिया स्थित छापरी गौशाला में से गाय बछड़े भरने आए।
शोरगुल सुन छापरी मंदिर पुजारी ने पास ही GSS पर कॉल कर शिवराज नागर को बुलाया, शिवराज जब वहां आया तो उन्होंने देखा कि लगभग पांच छ जने गायों को ट्रक में चढ़ा रहे थे, शिवराज को देखकर वो लोग वहां से भाग गए।
शिवराज ने तुरंत 100 नंबर पर कॉल किया और गांव वालों को भी बुलाया, पुलिस भी वहां पहुंच गई, और 407 गाड़ी को और एक मोटरसाइकिल को थाने ले आई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की संलिप्तता भी इस में हो सकती है।