हिंदुस्तान क्लब पहुंचा फाइनल में दूसरा सेमीफाइनल कल
पूर्व पार्षद खालिद राणा के अनुसार हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लेदर बाल किर्केट प्रतियोगिता में पहला मैच इंदिरा देवी सिसोदिया गुना वर्सेज साईं एकेडमी गुना के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंदिरा देवी सिसोदिया गुना ने निर्धारित 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए बल्लेबाज अविरल ने 35 तथा प्रशांत ने 28 रन बनाए सुजल ने तीन तथा मोहित ने दो विकेट लिए जवाब में 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साईं एकेडमी गुना की टीम 18 ओवर में बनाकर ऑल आउट हो गई राहुल ने 26 रन सुनील ने 24 रन बनाए यदि ने 5 विकेट लिए तथा मेन ऑफ दी मैच जतिन को दिया गया इंदिरा देवी सिसोदिया ने 36 रन से मैच जीत कर सेमीफाइनल में जगह बनाई
दूसरा मैच पहला सेमीफाइनल हिंदुस्तान क्लब तथा विज्ञान नगर क्लब कोटा के बीच खेला गया टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान क्लब 17 ओवर में 129 बनाकर पूरी टीम ऑल आउट हो गई अखिलेश ने 21 तथा अजहर ने 19 रन बनाए अशोक चीना ने तीन तथा रिपु ने तीन विकेट लिए जवाब में 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोटा विज्ञान नगर 18 ओवर में 118 बनाकर ऑल आउट हो गई कोटा के बल्लेबाज अशोक चीना ने 46 तथा मोहित ने 34 रन बनाए अखिलेश ने चार विकेट तथा आकिब और अजहर ने एक-एक विकेट लिए रोमांचक मैच में हिंदुस्तान क्लब ने 12 रनों से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई मैच के मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद जैन भंवरलाल कुशवाह ललित मेहरा मनीष नामदेव गणेश भार्गव नवीन उपाध्याय जावेद अली आलम मंसूरी गोविंद तिवारी प्रवीण शर्मा रईस खान रामनिवास लारा आदि रहे अंपायरिंग जावेद टेलर रतन राजपुरोहित अंसार अहमद ने की
स्कोरिंग सलमान कड़य्याबन शफीक कोटरापार सोहेल परवेज मोहसिन ने की अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद खालिद राणा एवं इरफान खान द्वारा किया गया