भी
छबड़ा:20 जनवरी सोमवार को बारां में निकली धाकड़ महा रैली,छबड़ा से भी हुए 300 से अधिक दो और चौपहिया वाहन के साथ जिला कलेक्ट्री पर लगभग 25,000 से भी अधिक जिले के धाकड़ो सहित अन्य जिलों से ओर मध्यप्रदेश से भी आये धाकड़ समाज के लोगों ने दिया धरना ओर किया प्रदर्शन।बारां के धाकड़ बन्धुओ ने सबकी ओर से दिया कलेक्टर को ज्ञापन।समाज के लोगों नें किया पप्पू धाकड़ के अंदर ओर बाहर के अपराधियों को करो ग्रिफ्तार ओर उन्हें न्यायोचित सजा दो की की गयीं मांग।वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है,अब लोक तंत्र में किसान ओर मजदूर वर्ग से ही राजा बनें,इसको आप चाहे तो बना सकते है।लोकतंत्र की स्वच्छता के लिए,वोटर को चरित्रवान बनना होगा।बारां,पप्पू धाकड़ के लिए न्याय मांगने को लेकर सर्व समाज के 25000 लोग जो धरने ओर प्रदर्शन में उतरे वो एकता का नजारा देखने लायक था,जो धाकड़ नही गया वो अपने जीवन मे ऐसा कुम्भ कभी नही देख पायेगा। जनता अब जनार्दन बनें,आपके वोटों से ओर सरकारी विकास के नोटों से जो अपराधी विधान-सभा ओर संसद में पहुंच गये है उनकी पहचान कर उन्हें अपने क्षेत्र से बाहर करें।माननीय मुख्यमंत्री ज्ञापन की भाषा अनुसार एफआईआर के अनुसार सबको ग्रिफ्तार कर मुकदमा चलावे। गन्दी नियत ओर निगाह के लोगो की अब पहचान कर लेवे।मोदी और योगी भी नही चाहते कि कोई अपराधी राजनीति में आये।राजनीतिक मजबूरी से कोई टिकिट पा भी जावे तो लोकतंत्र में दानी मतदाता ही है जो वोट की ताकत से उसे नाली पर भी बिठा सकता है।जो वोटर मतदाता वोट देकर भी आज 75 साल की आजादी के बाद भी महानरेगा का मजदूर बन,राष्ट्र सेवा में खड़ा है।राजनीति में स्वार्थ के लिए खड़े भ्रष्टाचारी नेता आपके ही विकास के धन को लूट कर आपके ऊपर ही राजा बन महलों में बैठ राज कर रहै है।सोचो राज ,कर रहे वो तो ठीक है।लेकिन आगे बढ़ रहे किसान नेताओ को अपने मे शामिल,गरीबों को नोटो का लालच देकर आतंकी बना अपने ही लोगो को अपनो से ही मरवा भी रहे है।सोचो विचारों सर्व समाजों में छिपे अपराधियो को नजदीक से पहचानो ओर उन अपराधियो को जातियों से बाहर करो,तब जाकर सर्व समाज अपराध मुक्त होगा।राष्ट्र का भला तभी होगा जब लोकतंत्र स्वच्छ होगा।धरने प्रदर्शन में सामिल सभी लोगो ने कहा आंदोलन जारी रहेगा।राजनीति किसी को बचाती है तो ऐसे गद्दार नेताओ को गांवों में नही घुसने दिया जावेगा।अमीरों की राजनीति खत्म करो,लोकतंत्र के सच्चे रक्षकों को लाओ,देश बचाओ।सारे मुलजिम नही पकड़े तो संभाग के आंदोलन के बाद,आगे विधान सभा पर धरना ओर ओर प्रदर्शन किया जावेगा।