छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि राजनीति विद्वेष के चलते उन्हें व उनके परिवार को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छबड़ा-छीपाबड़ौद के सभी लोग मेरे अपने हैं और इन्हें मैं अपना परिवार मानता हूं। मेरे मन में कभी भी किसी के प्रति दुर्भावना या द्वेष नहीं रहा। इसी का नतीजा है कि क्षेत्र के लोगों का विश्वास व भरोसा मुझ पर निरंतर बना हुआ है। सिंघवी ने कहा कि कुछ लोगों को यह आत्मीयता रास नहीं आ रही। ये लोग इसमें सेंध लगाने के लिए राजनीतिक षड्यंत्र करते रहते हैं। हाल ही में हुआ घटनाक्रम इसी कड़ी का एक हिस्सा है। उन्होंने कहा कि इन लोगों की यह साजिश कभी भी कारगर नहीं होगी, क्योंकि क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद सदैव उनके साथ है।