दिनांक 21 जनवरी 2025 को सभी जिलों में जिला स्तर, उपखंड स्तर पर ज्ञापन दिए जाने का निर्णय संगठन की ओर से लिया गया है एवं दिनांक 21 जनवरी 2025 को ज्ञापन के बाद आधे दिवस का कार्य बहिष्कार किए जाने का निर्णय भी लिया गया है। जिससे राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों के संदर्भ में राज्य सरकार का ध्यान आकर्षण किया जा सके। इसके साथ ही आगामी आंदोलनात्मक कार्यवाही एवं संगठनात्मक चर्चा हेतु शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की जावेगी।
अतः आज दिनांक 21 जनवरी 2025 को राजस्व मंत्रालयिक संघ उपशाखा छबड़ा द्वारा ज्ञापन सौंप कर आधे दिवस का कार्य बहिष्कार किया गया जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष महावीर सेन, श्याम सिंह, रामबाबू जी, विष्णु जी, विजय, नवीन, एकलेश, सुनील, शाहिद खान, बृजबिहारी भार्गव आदि समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।