सुपर ओवर में एक रन से जीत कर भोपाल फाइनल में
पूर्व पार्षद खालिद राणा के अनुसार हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित लेदर बॉल प्रतियोगिता में आज दूसरा सेमीफाइनल अलीशा भोपाल वर्सेस गुना इंदिरा देवी सिसोदिया क्लब के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुना ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 143 रन बनाए गुना के बल्लेबाज अविरल ने 36 तथा नदीम ने 51 रन बनाए भोपाल के गेंदबाज आदिल ने दो विकेट तथा अमित और पीयूष ने एक-एक विकेट लिया जवाब में 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भोपाल ने निर्धारित 20 ओवर में अंतिम बॉल तक चले मुकाबले को 143 रन बनाकर मैच को टाई करवाया अंतिम ओवर में 19 रन बनाकर दोनों ही टीम बराबर स्कोर पर रही भोपाल के बल्लेबाज आकाश ने 35 और आदिल ने अंतिम ओवरों में आक्रामक खेल दिखाते हुए 24 रन बनाए पूरे मैच में रोमांच बना रहा गुना के गेंदबाज अविरल ने तीन तथा अंकित ने तीन विकेट लिए मैच का नतीजा सुपर ओवर में हुआ
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित एक ओवर में भोपाल ने 10 रन बनाए जिसमें सोनू ने 10 रन बनाए इस तरह 11 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक बार फिर रोमांचक मैच में गुना की टीम दोनों बल्लेबाज के आउट होने के बाद 9 रन ही बना पाई इस तरह अलीशा क्लब भोपाल एक रन से मैच जीत कर फाइनल में पहुंची मैन ऑफ द मैच ऑल राउंडर प्रदर्शन करने वाले कश्मीर के खिलाड़ी आदिल को दिया गया
सेमी फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी पूर्व भाजपा अध्यक्ष शंकर सुमन समाजसेवी विनोद सोनी मनीष नामदेव इकबाल बुलंद नवीन उपाध्याय रईस अहमद प्रगति हेमंत शर्मा श्रीमती आशा जैन जावेद अली रामनिवास लारा आदि रहे मैच की कमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान तथा शाहजमान खान ने की स्कोरिंग सोहेल परवेज तथा सलमान खान ने की अंपायरिंग अंसार अहमद नईम एवं शफीक पठान ने की
अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद खालिद राणा ने किया