बारां, 22 जनवरी। परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम शुभम नागर ने बताया कि जिले के स्थानीय कार्यालय में राष्ट्रीय योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वच्छकार और विकलांग आदि श्रेणी के नागरिकों को स्वरोजगार दिलाने अनुजा निगम के तहत ऋण स्वीकृत करने के लिए पात्र व्यक्तियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया है। शुभम नागर ने बताया कि जिन आशार्थियों ने आवेदन किया उन्हें प्रथम दृष्टया में सही पाए गए ऑनलाइन ऋण आवेदन पत्रों के लिए 27 जनवरी 2025 (अनुसूचित जाति एवं सफाई कर्मचारी योजना) के एवं 28 जनवरी 2025 (अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विकलांग योजना) के साक्षात्कार किए जाएगें। आशार्थी को निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थिति होना होगा। अगर कोई आशार्थी साक्षात्कार के लिए समीक्षा समिति के समक्ष प्रस्तुत नहीं होता है तो उसे इस तिथि के बाद किसी प्रकार का अवसर नहीं दिया जाएगा तथा इसके लिए आशार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा कि सभी आशार्थी साक्षात्कार के लिए अपने मूल दस्तावेज (ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कोपी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, जनाधार, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बीपीएल राशन कार्ड, वाहन हेतु ड्राइविंग लाइसेंस, सोलर योजना हेतु जमीन की नकल, विकलांग हेतु विकलांग प्रमाण पत्र एवं सफाई कर्मचारी हेतु सफाई प्रमाण पत्र) साथ लेकर उपस्थिति होना होगा।