अंतिम बॉल पर जीतकर भोपाल रहा विजेता रोमांचक रहा फाइनल
हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता
का फाइनल मुकाबला अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल तथा हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब छबड़ा के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हिंदुस्तान क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 19 ओवर में 159 रन बनाकर ऑल आउट हो गई छबड़ा के बल्लेबाज तुषार जोशी ने 62 तथा भागवत ने 58 रनों का योगदान दिया भोपाल के गेंदबाज गोविंद शर्मा ने 5 विकेट तथा विशाल ने तीन विकेट लिए जवाब में भोपाल की टीम ने भी रोमांचक मैच में 160 रनों का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए मैच कि आखिरी बॉल पर 160 रनों का लक्ष्य 7 विकेट होकर हासिल किया भोपाल के बल्लेबाज आकाश ने 44 तथा वासिद ने 32 रनों का योगदान दिया छबड़ा के गेंदबाज आकिब ने तथा शोएब ने दो-दो विकेट लिए सांस रुका देने वाला फाइनल मैच में अंतिम बोल तक रोमांच बना रहा
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भोपाल के विशांक,, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भोपाल के आकाश राजपूत सर्वश्रेष्ठ फील्डर भोपाल के आदिल सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर दिव्यांशु हिंदुस्तान टीम के रहे, फाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच भोपाल के गेंदबाज गोविंद को दिया गया जिस ने पांच विकेट लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भोपाल के विषांक शिंदे को दिया गया टूर्नामेंट के आकर्षण भोपाल की टीम में शामिल महीला रणजी खिलाड़ी प्रीति यादव तथा अलग-अलग राज्य से आए खिलाड़ी रहे जम्मू कश्मीर के खिलाड़ियों ने पूरी प्रतियोगिता में बहुत शानदार प्रदर्शन किया विजेता टीम को 70000 रुपए वे गुरु कृपा प्रॉपर्टी कप दिया गया उपविजेता टीम को 30000 वे कप दिए गया विजेता टीम को ₹5000 रूपए करामत भाई ठेकेदार एवं नियामत की ओर से दिए उपहार स्वरूप दिए गए फाइनल मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी कांग्रेस नेता गोविंद दरबार मनीष नामदेव त्रिलोक मीणा नवीन उपाध्याय श्रीमती आशा जैन ललित मेहरा राजेश पवन मीणा रईस प्रगति कपिल तिवारी भंवर कुशवाहा सईद खान राम निवास लारा राजेश मीणा अजमत भाई सरपंच राजेंद्र खारोल रहीम खान पत्रकार गणेश भार्गव राज मोहम्मद बुलंद इकबाल कमल यादव ख्वाजू खान नियामत अली आदि रहे
कोमेंट्री डॉक्टर ताहिर खान आर के मीणा आजाद मीणा ने की स्कोरिंग सोहेल परवेज सोहनलाल मीणा सलमान खान आदि ने की
अंपायर अंसार अहमद जावेद ट्रेलर रतन राजपुरोहित अर्जुन ने की अतिथियों का स्वागत पूर्व पार्षद खालिद राणा शफीक पठान इरफान खान मनीष नामदेव अंसार अहमद आदि ने किया
समापन भाषण भाजपा नेता हिम्मत सिंह सिंघवी ने किया