बारां, 20 जनवरी। राजस्थान केमिस्ट अलायंस के आह्वान पर बारां जिला केमिस्ट अलायंस के तत्वावधान में एआईओसीडी के अध्यक्ष जगन्नाथ शिंदे के 75वें जन्मदिवस एवं एआईओसीडी के 50 वर्ष पूर्ण होने पर 24 जनवरी को होस्पिटल रोड पर डॉ. उषा अग्रवाल परिसर स्थित जीवन धारा ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष रवि टक्कर, सचिव प्रदीप जैन व सदस्य लोकेश तिवारी ने बताया कि शिविर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक लगाया जाएगा। शिविर की सभी तैयारियां तेज कर दी गई है। शिविर प्रभारी डॉ. राजमल चित्तौड़ा ने बताया कि रक्तदान करना किसी को जीवनदान देना है। उन्होंने इस पुनीत कार्य में आमजन से अधिकाधिक संख्या में रक्तदान कर पुण्य अर्जित करने की अपील की है।