बारां 20 जनवरी। आयुर्वेद विभाग में नए उप निदेशक के पद पर सोमवार को डॉ. वीरेंद्र कुमार सोहाया ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आयुर्वेद चिकित्सक संघ महासचिव डॉ. कमलेश कांवरिया ने बताया कि डॉ. सोहाया इससे पहले आयुर्वेद विभाग चित्तौड़गढ़़ में ढाई वर्ष तक उपनिदेशक पद पर रहे हैं। पदभार ग्रहण के दौरान नवनियुक्त उपनिदेशक का पूर्व उपनिदेशक डॉ. जुगलकिशोर मीणा, सहायक निदेशक डॉ. अजय कुमार नागर, डॉ. हरिशंकर मीणा, डॉ. नरेंद्र कुमार मीणा, डॉ. नितेश यादव, डॉ. बृजराज मीणा, डॉ. नवीन वर्मा, डॉ. हेमराज मीणा और विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।