बारां, 22 जनवरी। जिले में 2 फरवरी को होने वाली राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर की अध्यक्षता में बुधवार को जन सुविधा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कड़े निर्देश जारी किए। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक जिले के 29 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें 7760 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है। इसके बाद किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं, एसपी राजकुमार चौधरी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। केंद्राधीक्षक, वीक्षक और नियुक्त कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। नकल रोकने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे और सभी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कोषाधिकारी ने परीक्षा की विस्तृत तैयारियों से सभी को अवगत कराया। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पीयूष शर्मा, कोषाधिकारी भैरूलाल मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
&&00&&
बारां, 22 जनवरी। जिले में बिजली चोरी और अवैध ट्रांसफार्मर कनेक्शन पर प्रशासन की सख्ती जारी है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशानुसार विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को 17 अवैध ट्रांसफार्मर जब्त किए। एसई एनएम बिलोटिया ने बताया कि अभियान के तहत विभाग की विशेष टीम ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर बिना अनुमति लगे ट्रांसफार्मरों को हटाया और बिजली चोरी में लिप्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहें है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि वे अवैध रूप से बिजली कनेक्शन न लें, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि टीम के संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ग्राम कंजर बस्ती, घटटा, मानपुरा, कडिया चोर, आशा खेडी व कडियाहाट में कार्यवाही कर अवैध 17 ट्रांसफार्मर जब्त किए, जिसमें 15 ट्रांसफार्मर सिंगल फेस व 2 ट्रांसफार्मर थ्री फेस के उतारे जो कि मौके पर अवैध रूप से चल रहे थें। अवैध ट्रांसफार्मर की जब्ती अलग से बनाई गई व मौके पर सतर्कता जांच प्रतिवेदन (वीसीआर) भरी गई। कार्यवाही में सम्बन्धित थाना छबडा, पाली व बापचा से पुलिस कर्मचारियों एंव विधुत विभाग से तकनीकी कर्मचारियों, फीडर इंचार्ज के संयुक्त प्रयासों से यह कार्यवाही की गई।