बारां, 24 जनवरी। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत नीति आयोग द्वारा चयनित एस्पिरेशनल ब्लॉक किशनगंज के मॉडल गांव बांसथूनी में शुक्रवार को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत चिन्हित 79 लाभार्थियों को जीवन सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. ललित मीणा की उपस्थिति में एवं जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। वितरण शिविर में ट्राईसाइकिल, कान की मशीन, छड़ी, घुटने का पट्टा, कमर बेल्ट, स्टूल विद कमोड, एवं व्हीलचेयर जैसी आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया। इस आयोजन में उप जिला कलक्टर किशनगंज मनमोहन शर्मा ने लाभार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। एलिम्को, भारत सरकार के प्रबंधक ललित कुमार ने योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। इसके अलावा, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी शुभम नागर, बीडीओ हर्ष महावर, नीति आयोग के ब्लॉक एबीएफ जयप्रकाश गोचर, ग्राम सचिव जगदीश सहरिया, सरपंच प्रतिनिधि पुरुषोत्तम नागर एवं नाथूलाल योगी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।