बारां, 24 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले नर्सिंग महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदान जागृति के उद्देश्य से रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया वहीं प्राचार्य संजय कुमार मेहता ने विद्यार्थियों से मतदाता सूची में अपना पंजीयन करवाने एवं पंजीयन करवाने के लिए अपने परिचित जनों से प्रचार प्रसार करने की बात कही वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) रोहिताश्व सिंह तोमर के निर्देशन में मतदाता सूची में नव मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीयन हेतु स्वीप अंतर्गत अमित भार्गव ने विद्यार्थियों व नव मतदाताओं को प्ले स्टोर से ‘वोटर हेल्पलाइन एप’ डाउनलोड करवाया एवं अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए घर बैठे वोटर हेल्पलाइन एप या निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल अवजमतेण्मबपण्हवअण्पद पर फॉर्म 6 के तहत मतदाता सूची में पंजीयन करने व फॉर्म 6 बी द्वारा ईपिक को आधार से लिंक करने एवं फॉर्म 8 से वोटर आईडी में किसी भी प्रकार के संशोधन को ऑनलाइन प्रक्रिया से करने की जानकारी दी गयी तथा बताया कि अब आधार तिथि 1 जनवरी 2025 को जो युवा 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य संतोष मनी, उप प्राचार्य वंदना पेनेहल, ईएलसी प्रभारी डॉ सोनाली शर्मा, सह प्रभारी डॉ मधु शर्मा, सहायक आचार्य डॉ भावना शर्मा, डॉ अपर्णा शर्मा, डॉ प्रियांशी जेलिया, डॉ शिखा शर्मा, डॉ आरती गुर्जर, स्टाफ सदस्य, प्रशिक्षणार्थी तथा विद्यार्थी एवं गणमान्य जन मौजूद रहे ।