बारां, 24 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद भवन, प्रथम तल पर किया गया। इस विशेष अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विधायक डॉ. ललित मीणा, विधायक राधेश्याम बैरवा एवं सहायक निदेशक राकेश वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
बालिकाओं के सशक्तिकरण पर जोर
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और समान अवसरों पर विचार-विमर्श किया गया। विधायक डॉ. ललित मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि ‘बालिकाओं को समान अवसर देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। वे समाज का भविष्य हैं और उनके विकास से ही देश की प्रगति संभव है।
वहीं, विधायक राधेश्याम बैरवा ने कहा कि ‘शिक्षा और आत्मनिर्भरता ही बालिकाओं की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है।’
पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सुमन ने भी बालिकाओं के सशक्तिकरण पर बल दिया और कहा कि ‘समाज में बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए हमें हर स्तर पर प्रयास करने होंगे।’ इस मौके पर क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। सहायक निदेशक राकेश वर्मा ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और बालिकाओं को इनका अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में बालिका शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया गया। जिला स्तरीय आयोजन ने समाज में बेटियों की भूमिका को मजबूत करने और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में सार्थक पहल करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाआंे योजनान्तर्गत जिले में कक्षा 10वीं तथा 12वीं में तीनों संकायों (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित परीक्षा वर्ष 2023-24 में मेरिट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कुल 10 बालिकाओं को अतिथियों द्वारा बीबीबीपी गिफ्ट, मोमेंटो प्रशंसा पत्र एवं चेक राशि क्रमशः 5000 रुपए, 3000 रुपए, 2000 रुपए अनुसार वितरण कर सम्मानित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित रही 10 नवजात बेटियों के अभिभावकांे को बेटी जन्म पर बधाई स्वरूप बेबीकिट के रूप में बेबी कंबल, ड्रेस, खिलौना पैकेट आदि एवं 5 वर्षिय 10 बालिकाआंे को वितरण स्कूल बैग मय ड्राइंग बॉक्स एवं स्वागत गान करने वाली बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं लोगो वाले कप वितरण किए गए। कार्यक्रम में मोनिका शर्मा सुपरवाईजर म.अ. ब्लॉक- बारां, विजय सुमन, जिला महिला सशक्तिकरण हब, सहर बानो, केन्द्र प्रभारी, महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र, बारां, चन्द्रज्योति प्रजापति केन्द्र प्रभारी एवं संगीता शर्मा, परामर्शदाता, वन स्टोप सेंटर, बारां एवं अन्य विभागीय स्टाफ सहित लगभग 150 प्रतिभागी उपस्थित रहे।