बारां, 24 जनवरी। लोकपाल (महानरेगा) योगेश्वर प्रसाद नामदेव द्वारा पंचायत समिति छबड़ा का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कर्मचारियों की उपस्थिति बाबत घोर लापरवाही देखने को मिली। प्रातः 9ः50 बजे कार्यालय पंचायत समिति छबड़ा में निम्न कार्मिक उपस्थित नहीं पाए गए। लेखाधिकारी द्वितीय रामस्वरूप मीणा, लेखाधिकारी द्वितीय राजाराम मालव, कनिष्ठ अभियन्ता भरत खंगार, प्रहलाद नागर, वरिष्ठ सहायक, ओमप्रकाश पांचाल, कनिष्ठ सहायक, नरेश मीणा, कनिष्ठ सहायक, अशोक कुमार मेहरा, कनिष्ठ सहायक, यतन कुमार जैन, कनिष्ठ सहायक, सूरजसिंह खारवाल, कनिष्ठ सहायक, योगेन्द्र कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक, मनीष कुमार गालव, कनिष्ठ सहायक हरिओम मेहता, कनिष्ठ सहायक, पुरूषोत्तम गालव, कनिष्ठ सहायक, मुकुट बिहारी नागर, कनिष्ठ सहायक, महेन्द्र कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक, नरेन्द्र कुमार पारेता, वरिष्ठ सहायक जय प्रकाश भार्गव ग्राम विकास अधिकारी, विकास मीना ग्राम विकास अधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी पंचायत समिति कार्यालय में उपस्थित नहीं मिलें। उक्त कर्मचारियों की अनुपस्थिति बाबत विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति छबडा को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।