छबड़ा:रविवार को धाकड़ छात्रावास स्टेशन रोड़ छबड़ा में गणतंत्र दिवस,26 जनवरी हर्षोल्लास से मनाई गयीं। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में *अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र,छबड़ा* की ओर से सर्व समाज में वर्ष-2024-25 में समाज सेवक के रूप में किसान उन्नति,सामाजिक सुधार जन आंदोलन,घर,परिवार,समाज और राष्ट्र एकता के कार्यों में सहयोग कर सर्व समाज में प्रेममय वातावरण उत्तपन्न करनें एवं सर्व समाज में सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन,सामाजिक कार्य करनें के फलस्वरूप 26 जनवरी,2025 को धाकड़ छात्रावास में “अलख निरंजन ज्योति ध्यान योग केंद्र की ओर से “*सामाजिक एकता योद्धा सम्मान*” से ब्लॉक के सर्व समाज से आये 51 समाज सुधारक,स्वयं सेवकों को रोली,चंदन का तिलक लगा,माल्यार्पण कर प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह से पूर्व भगवान बलराम जी की पूजा अर्चना की गयीं।मंच पर आसीन अतिथियों का स्वागत किया गया।सम्मान समारोह के बाद सभी को सहभोज कराया गया।सम्मानित होनें वाले सामाजिक योद्धाओं से आवाहन कर कहा कि खोजें उन्हें जो समाज के सेतु के पत्थर बन जाएं, उन्हें देवतुल्य समझ करें,पूजन,अर्चन शेष रहें,उबड़-खाबड़ को भी आगामी वर्षों में तरास कर सामाजिक धारा में लाया जावें।आगामी तीज,त्यौहार,पर्व,उत्सवों के दौरान समाज सेवक के रूप में नजर आने और कार्य करने वाले युवाओं का आगामी 15 अगस्त,2025 में करेगें मिलकर हम सब सर्व समाज में सम्मान।