छबड़ा 26 जनवरी,2025 सफलता शिक्षण समिति के तत्वावधान में संचालित सफलता सीनियर सैकंडरी इंग्लिश मीडियम स्कूल छबड़ा में विद्यालय संस्थापक गंगाधर मौर्य की अध्यक्षता ओर चेयरमैन मुकेश मौर्य के सानिध्य ओर मार्गदर्शन में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।सीबीईओ ऑफिस छबड़ा से सेवानिवृत्,व्याख्याता सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर,महामंत्री संगठन,राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी,हिंदी साहित्य भारती,राजस्थान नें मुख्य अतिथि के रूप में ध्वज पहरा कर सम्बोधित भी किया।नागर ने कहा कि आजादी के बाद हमें 26 जनवरी,1950 को संवैधानिक आजादी मिली इसके तहत नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य भी मिले,सम्पूर्ण भारत में कानून का राज स्थापित हुआ।नागर ने कहा कि अब समय आ गया है कि पुरानी पीढ़ी के मार्गदर्शन में नई पीढ़ी ले घर,परिवार,समाज और राष्ट्र को मजबूत बनानें की जिम्मेदारी।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गंगाधर मौर्य ओर सफलता संस्थान समिति के चेयरमैन मुकेश कुमार मौर्य ने नागर का तिलक चंदन लगा और चुनरी का स्वाफ़ा बांध,स्वावत किया साथ ही स्कूल की ओर से सफलता किड्स सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया,नागर ने स्वागत सत्कार के लिए संस्था का आभार जताया।इस अवसर पर छात्र-छत्राओ ने देश भक्ति के गीतों के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।समापन पर सबको शिक्षण संस्थान ओर अभिभावकों मेसे सोनी दम्पति की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं को पुरुस्कार वितरण कर,सफलता शिक्षण समिति की ओर से मिठाई भी वितरित की गयीं।समापन पर संस्था के चेयरमैन मुकेश मौर्य नें कार्यक्रम में पदारे आगन्तुकों,अभिभावकों का आभार जताया।