बारां, 25 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण एवं निर्वाचन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए प्रदान किया गया। राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर राजधानी जयपुर में आयोजित इस भव्य समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने जिला निर्वाचन अधिकारी तोमर को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की।
मतदाता जागरूकता और निर्वाचन सुधारों में योगदान
जिले के कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को यह सम्मान उनके द्वारा जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण, चुनाव प्रबंधन, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दिया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित मापदण्डों के विभिन्न मानकों के आधार पर निर्वाचन संबंधी समस्त कार्य पूर्ण निष्ठा एवं जिले में मतदान बढ़ोत्तरी के लिए विषेश जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरुक किया। बारां जिले के आदिवासी क्षेत्र में परिणाम स्वरुप 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
जिले ने ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया। जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम, युवा और महिला मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाए गए, जिससे मतदान में बढ़ोतरी हुई। राज्यपाल द्वारा सम्मान मिलने पर जिला कलक्टर ने इसे पूरे प्रशासन और जिले की जनता की सामूहिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान जिले को आगे भी इसी ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। जिले में मतदाता-जनसंख्या लिंगानुपात का औसत भी 936 की तुलना में बढ़कर 949 हो गया है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलवाई शपथ, नव मतदाताओं का हुआ सम्मान
जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कन्या महाविद्यालय हॉस्पिटल रोड़ में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम दिवांशु शर्मा ने नव मतदाताओं का निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण मतदान करने की शपथ दिलवाई। एडीएम ने निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए विकसित की गई विभिन्न एप्स एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए कार्मिकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के आयुक्त श्री राजीव कुमार का संदेश भी इस दौरान प्रसारित किया गया। इसमें उन्होंने कहा कि भारत में मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है जन्द ही देश सौ करोड़ मतदाताओं वाला राष्ट्र हो जाएगा। कार्यक्रम में गत निर्वाचन कार्य में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, प्रगणक एवं अस्सी प्लस आयु के मतदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एडीएम अभिमन्यु सिंह कुन्तल, समेत विभिन्न कार्मिक मौजूद रहे।
–00–
गणतंत्र दिवस समारोह की भव्य तैयारियां पूर्ण, जिला कलक्टर होंगे मुख्य अतिथि
परेड, झांकियां, सम्मान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजेगा मुख्य समारोह
बारां, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में भव्य और गरिमामय समारोह आयोजित किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 26 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में विभिन्न विभागों की झांकियां, परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण सहित कई आयोजन होंगे।
एडीएम दिवांशु शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत प्रातः 8 बजे होगी, जिला कलक्टर निवास एवं जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में झंडा फहराया जाएगा। इसके बाद 8ः30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में और मुख्य समारोह स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रातः 9 बजे झंडा फहराया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर ध्वजा फहराने के बाद विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो पूरे आयोजन में देश प्रेम का जोश और उल्लास भरगी।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आकर्षणों में से एक परेड एवं मार्च पास्ट रहेगा। मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। इसमें विभिन्न टुकड़ियां हिस्सा लेंगी, जिनमें राजस्थान पुलिस दल, राजस्थान पुलिस सशस्त्र दल, राजस्थान गृह रक्षा दल, स्टूडेंट्स पुलिस कैडेट दल, स्काउट सीनियर दल, गाइड सीनियर दल, जनजातीय स्काउट दल एवं जनजातीय गाइड दल सहित सभी टुकड़ियां अनुशासन और जोश के साथ मार्च पास्ट करेंगी, जिससे समारोह में देशभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होगी।
सामूहिक व्यायाम एवं पी.टी. प्रदर्शन
समारोह में सामूहिक व्यायाम और पी.टी. परेड का विशेष प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम की संयोजक ऋचा वर्मा होंगी, जबकि नीलम कपूर इस आयोजन का नेतृत्व करेंगी।
गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी, जो जिले में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों की झलक देंगी। इसमें वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, समग्र शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, नगर परिषद, जिला परिषद एवं कृषि विभाग द्वारा इन झांकियों के माध्यम से समाज में जागरूकता बढ़ाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरस्कार वितरण
जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रहेगी। जिसमें जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानी एवं भूतपूर्व सैनिक, वीरांगनाएं, पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्ति, पत्रकार एवं अधिकारी-कर्मचारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। साथ ही वीरांगनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों का विशेष सम्मान किया जाएगा।
जिला मुख्यालय पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में वरिष्ठ अध्यापक सुनील शर्मा, एन डी शर्मा और नीति शर्मा द्वारा कार्यक्रम का गरिमामयी संचालन करेंगे। मुख्य समारोह स्थल पर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।
व्यवस्थाएं एवं सुरक्षा प्रबंधन
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। उपखंड मजिस्ट्रेट एवं उप पुलिस अधीक्षक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन की देखरेख करेंगे। समारोह स्थल पर विशेष सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। जिला प्रशासन ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और आकर्षक बनाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं, और समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिलेवासियों से अनुरोध किया गया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस समारोह में भाग लें और राष्ट्रीय पर्व की गरिमा को बढ़ाएं।