छबड़ा:बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाहरी में वार्षिक उत्सव एवं प्रतिभा सम्मान पुरुस्कार समारोह हुआ समपन्न।प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा के अनुसार मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी साहित्य भारती के राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के संगठन महामंत्री छबड़ा से शंकर लाल नागर ,सेवानिवृत व्याख्याता(संदर्भ शिक्षक,सीबीईओ ऑफिस छबड़ा )रहें। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएमसी सदस्य शिवचरण नागर,एसएमसी अध्यक्ष,बनवारी नागर,पूर्व एसएमसी अध्यक्ष सत्यनारायण गाडरी,एसएमसी सदस्य गोविंद चौधरी रहें। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अधीनस्थ विधालय के संस्था प्रधान जयप्रकाश कुलश्रेष्ठ चावलखेडी,साहब लाल मीणा दोहनी व अन्य अभिभावक जन ग्राम बाहरी ने कार्यक्रम में भाग लेकर बालक-बालिकाओं के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिप्रकाश शर्मा व्याख्याता,बाहरी ने किया।स्थानीय विधालय की बालक बालिकाओं ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी गयीं,जिसमें कविता पाठ,सुगम संगीत,एकल नृत्य,समूह नृत्य आदि शामिल रहे।कार्यक्रम में बालिकाओं ने आत्मरक्षा की भी सुंदर प्रस्तुति दी।बालक- बालिकाओं को विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्कूली गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छत्राओं को ट्रॉफी,मोमेंटो,प्रमाण पत्र आदि मंचासिन अतिथियों द्वारा वितरण कर प्रोत्साहित किया गया।मंच की ओर से पदौन्नति पर प्रधानाचार्य बनें संस्था प्रधान गोविंदलाल शर्मा का मंच की ओर से मुख्य अतिथि नागर के द्वारा सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा ने सत्र 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।कक्षा 12 व 10 में प्रथम स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालो को अध्यापकों के द्वारा 1000,500 रुपए देने की अलग-अलग घोषणाऐं की गई।राजेंद्र लोधा वरिष्ठ अध्यापक ने विगत वर्ष के 90% से अधिक नंबर लाने वाले संस्कृत विषय के बालकों को 500-500 रुपए नकद पुरुस्कार प्रदान किया।उत्कृष्ट कार्यो के लिए स्थानीय विधालय व पीईईओ अधीनस्थ संस्था प्रधानों को प्रमाण पत्र व पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।सभी अतिथियों ने अपने उदबोधन में कार्यक्रम की सराहना की गयीं।मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर ने बालको को अपनी शिक्षा पूर्ण कर अच्छे और सच्चे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।साथ ही कोई बालक नेता,अभिनेता और सरकारी कर्मचारी, अधिकारी बने तो ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा कर माटी का मोल चुकावे।अंत में प्रधानाचार्य शर्मा ने इस वर्ष की 10ओर 12 वीं की परीक्षाओं में स्कूल में प्रथम ओर द्वितीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थी को नगद पुरुस्कार देने की भी घोषणा की गयीं। कार्यक्रम में पदारे सभी अतिथियों ओर ग्रामीण जनों, अभिभावकों का आभार जताकर धन्यवाद दिया गया।