छबड़ा, नीति आयोग की अटल नवाचार मिशन के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बारां में एक दिवसीय जिला नवाचार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में इंडसइंड बैंक लिमिटेड की फ्लैगशिप योजना, वाटरशेड ऑर्गेनाइजेशन और लर्निंग लिंक्स फाउंडेशन ने सहयोग दिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी डायरेक्टर आईटी विभाग से मनीष कुमार शर्मा,अतिथिअधिकारी रतन सोनी थे, प्रधानाचार्य रामकिशोर मीणा, क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ. राजेश शर्मा, उप महाप्रबंधक जेरिन जैकब, शाखा प्रबंधक धीरज शर्मा और सहायक महाप्रबंधक अजय नादर ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की। आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा अटल टिंकरिंग लैब के मेंटर सोमदत्त जांगिड़ प्रधानाचार्य अमृतलाल मीणा ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजित मेले में विद्यालय के तीन छात्रों की सहभागिता रही। मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना और विज्ञान व तकनीक को जीवन से जोड़कर वर्तमान समस्याओं के समाधान ढूंढने की प्रेरणा देना था। इस मौके पर छबड़ा आदर्श विद्यालय के के बाल वैज्ञानिकों ने कोडिंग आधारित वर्किंग प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए, जो उनकी नवाचार क्षमता और तकनीकी समझ को दर्शाते हैं। विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब में छात्र नित्य नए नवाचार कर रहे हैं तथा विद्यार्थियों द्वारा किए गए इनोवेशन के कारण से राज्य स्तर पर मंथ ऑफ दी लैब का सम्मान भी विद्यालय को मिला है।