ज्योति कलश यात्रा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत ।
बड़े हर्ष की बात है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार से आई ज्योति कलश यात्रा का छबड़ा के ग्रामीण इलाकों में बड़े हर्ष उल्लास के साथ स्वागत अभिनंदन किया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 28जनवरी मंगलवार को ग्राम पंचायत गुगोर कड़ैयावन एवं मुंडला के गांव आंचोली कोटड़ी बल्लारपुर दिलोद आदि गांवों के लोगों ने पुष्प वर्षा माल्यार्पण पूजा आरती करके स्वागत सत्कार किया गया ज्योति कलश यात्रा के साथ शांति कुंज हरिद्वार से आई टोली के द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी के बच्चो का मार्गदर्शन भी किया गया ।स्कूल के बच्चो द्वारा भी कलश का पूजन किया गया यात्रा का नेतृत्व गायत्री मंदिर छबड़ा के ट्रस्टी हरिओम सेन, तेजकरण जी गालव, पन्नालाल जी नागर एवं गणपत सिंह जी द्वारा किया गया।
ज्योति कलश रथ अगले दस दिन तक छबड़ा तहसील की सभी पंचायतों में पहुँचेगा जहाँ गायत्री परिवार परिजनॉ द्वारा विविध कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुदेव के सन्देश को जन जन तक पहुँचाया जाएगा ।