आज छबड़ा नगर में बरडिया परिवार द्वारा आयोजित हो रही श्री मदभागवद ज्ञान गंगा कथा का प्रारंभ आज भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ, आयोजक परिवार के संदीप बरडिया ने बताया की कथा साध्वी प्रियंका भारती के मुखारविन्द से रोजाना एक बजे से पांच बजे तक वाचन की जाएगी, आज कलश शोभायात्रा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल हाई स्कूल खेल मैदान पहुंची, शोभा यात्रा के स्वागत के लिए छबड़ा नगर के वासियो द्वारा जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए एवं मुख्य चौराहो एवं अपने अपने प्रतिष्ठान के आगे पुष्प वर्षा, माल्यार्पण एवं आरती कर स्वागत किया गया एवं नगर के भक्त जनों द्वारा पलक पावड़े बिछाकर स्वागत कर जगह जगह मंगल आरती की गई,शोभायात्रा मे भक्तजन नाचते गाते हुए चल रहे थे,कथा के प्रथम दिवस साध्वी प्रियंका भारती द्वारा भागवत कथा का महात्मय बताया गया, और कहा की भागवद कथा के श्रवण मात्र से भवसागर से पार उतरा जा सकता है,नित्य प्रभु को भजने से एवं हरि स्मरण मंत्र जाप करने से, एवं भागवद कथा का श्रवण करने से समस्त पापो से मुक्ति मिल जाती है, भागवद कथा सुनने से मनुष्य मे ज्ञान भक्ति देखने को मिलता है जिससे प्रभु की प्राप्ति होती है कथा के मिडिया प्रभारी कौशल मिश्रा ने बताया की कथा श्रवण के लिए भारी संख्या मे आसपास के क्षेत्र से पुरुष एवं महिलाये, शहर के व्यापारी, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे एवं कथा को सभी मे उत्साह बना हुआ है