छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने तेलनी ग्राम में अनुसूचित जनजाति की एक 11 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ मध्य प्रदेश के व्यक्तियों के द्वारा तेलनी ग्राम में रहकर के दुष्कर्म किए जाने की घटना को लेकर के रोष व्यक्त किया है एवं इस घटना की घोर निंदा की है।
राठौड ने कहा कि भाजपा शासन में इस प्रकार की घटनाओं में वृद्धि हुई है ।एवं प्रशासन द्वारा इस प्रकरण में मध्यप्रदेश के लोगों को उनकी अनदेखी किए जाने से इस घटना को अंजाम दिया गया है।
राठौड़ ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि दुष्कर्म के सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए एवं क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाओं की पुर्नवृत्ति ना हो इसके लिए शक्ति से कदम उठाया जाए।