बारां, 16 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार भारत एवं राज्य सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर फॉर्मर्स रजिस्ट्रेशन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में किसानों का फार्मर आईडी पंजीकरण कर उन्हें योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर स्वयं इस अभियान की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं और रोजाना शिविरों की प्रगति का जायजा ले रहे हैं।
रविवार को जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत ढोटी और मेरमाचाह में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी पात्र किसान इस अभियान से वंचित न रहे और सभी किसानों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए।
रोजाना कर रहे हैं शिविरों की मॉनिटरिंग
जिला कलक्टर हर दिन स्वयं विभिन्न शिविरों का दौरा कर रहे हैं और किसानों से फीडबैक लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे हैं। वे लगातार किसानों को जागरूक कर रहे हैं कि 31 मार्च तक पंजीकरण नहीं करवाने पर वे पीएम किसान निधि सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
कलक्टर ने सभी ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शिविरों की नियमित निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी किसान फॉर्मर आईडी पंजीकरण से छूटने न पाए।
जिला कलक्टर ने किसानों से अपील की कि वे जल्द से जल्द अपने फार्मर आईडी कार्ड बनवाएं, जिससे उन्हें सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि यह अभियान किसानों के हित में है और सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक किसान इससे लाभान्वित हों।
t9sz1g