कवाई – विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर के सभागार में वार्षिक समीक्षा योजना बैठक का आयोजित हुआ। विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मनोज कुमार गौतम व प्रधानाचार्य चौथमल शर्मा की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का शुभारंभ भारत माता व मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।बैठक में पूनम चंद राठौर प्रांत शिशु वाटिका प्रमुख व जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने संबोधित किया। प्रथम सत्र में जुलाई से लेकर मार्च तक विद्या भारती द्वारा किए गए संगठनात्मक एवं रचनात्मक कार्य की समीक्षा की गई तथा द्वितीय सत्र में भारतीय नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले वार्षिक उत्सव संकल्प 2025 की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राठौर ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या भारती शिक्षा जगत में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा गैर सरकारी शिक्षा संस्थान है जो विद्यालय के माध्यम से बालक के सर्वांगीण विकास कर रहा है। विद्या भारती की शिशु वाटिका पद्धति भारतीय संस्कृति के आधार पर विकसित शिक्षा प्रणाली है जिसके माध्यम से शिशु को शारीरिक मानसिक भावनात्मक सामाजिक व आध्यात्मिकता की अनौपचारिक शिक्षा दी जाती है। आभार एवं शांति मंत्र के साथ वर्ग का समापन हुआ। यह जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख अंकुर शर्मा द्वारा दी गई