बारां – शहर के अस्पताल मार्ग पर स्थित खंडेलवाल धर्मशाला के सभागार में रविवार शाम को सामाजिक सद्भाव बैठक संपन्न हुई जिसमें सभी जाति बिरादरियों के समाज प्रमुखों ने भाग लेकर सामाजिक उत्थान के कार्य से अवगत कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के साथ हुआ बैठक तीन चरणों में संपन्न हुई जिसमें विभिन्न समाज प्रमुखों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज में सद्भाव व समरसता से ही देश परम वैभव संपन्न बनेगा। समाज के ताने बाने को मजबूत करने के लिए और अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। हमारे पूर्वजों ने सोच समझकर आदर्श कुटुंब की व्यवस्था दी है। भारतीय परिवार व्यवस्था सनातन संस्कृति का मूल है वर्तमान के दौर में परिवार को पश्चिम के प्रवाह से बचने की आवश्यकता है। बैठक के द्वितीय चरण में समाज में व्याप्त कुरीतियों विदेशी जन्मदिन विवाह में अनावश्यक खर्च प्री वेडिंग लव जिहाद मोबाइल का दुरुपयोग जैसी अनेक चुनौतियां एवं कुरीतियों को समाप्त करने तथा कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता पर्यावरण संरक्षण गौ सेवा को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई । वैद्य राधेश्याम गर्ग ने आगंतुक सभी समाज प्रमुखों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संगीत में भारत माता की महाआरती के साथ हुआ।
9k9v63