छबड़ा थाना अधिकारी राजेश खटाना व बापचा थाना अधिकारी बुद्धा राम जाट ने बताया है कि आज बांरा जिला पुलिस अधीक्षक ने बारां से निकलते ही अटरू थाने का व कवाई, छबड़ा , बापचा का किया निरीक्षण बापचा थाना के अन्तर्गत महादेव घाट चोकी जो कि मध्यप्रदेश की सीमा पर लगी हुई है वहां जाकर भी श्री मान एसपी महोदय द्वारा ओचक निरक्षण किया ओर सभी थानों से क्राईम व अवेध धंधे जुआ सट्टा स्मेक कालाबाजारी पर भी जानकारी मांगी ओर रोकथाम के निर्देश दिए छबड़ा थाने में हरियाला राजस्थान के नाम हरियाली अमावस्या पर छबड़ा थाने में 1 पेड़ लगाया ओर 100 पेड़ लगाने का आदेश दिया ओर पर्यावरण पर ध्यान देने की बात कही