छबड़ा कस्बे के आजाद सर्किल पर एक फुटकर व्यवसायी ने आत्मदाह का प्रयास किया। यह घटना पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद छबड़ा थाना पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
फुटकर व्यवसायियों ने आरोप लगाया कि पालिका प्रशासन के कर्मचारी अतिक्रमण के नाम पर उन्हें बेवजह परेशान कर रहे हैं।
उनका कहना है कि पिछले आठ महीने से उनकी अस्थायी दुकानों को बार-बार हटाया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक सिंघवी ने प्रशासन को फुटकर व्यवसायियों को परेशान न करने के निर्देश दिए।

 
	    	 
                                 
					
 
                                 
                                 
							









