छबड़ा क्षेत्र के किसानों में इन दिनों चिंता का माहौल व्याप्त है। खेतों में काटकर इकट्ठे किए गए मक्का के भुट्टे लगातार हो रही बारिश एवं मौसम के असामान्य बदलाव के कारण अंकुरित हो रहे हैं। इससे किसानों की मेहनत और उपज दोनों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
किसानों का कहना है कि असमय बारिश के कारण उन्हें अपनी उपज खेतों या खलिहानों में ही ढेर लगाकर रखनी पड़ी, जिससे लगातार नमी और वर्षा के कारण मक्का के दाने फूटने और अंकुरित होने लगे हैं। इससे उत्पादन की गुणवत्ता तो प्रभावित हुई ही है, वहीं बाजार मूल्य में भी भारी गिरावट की आशंका है।पूर्व भाजपा देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड़ एवं पंचायत समिति सदस्य अनिता गौड़ ने सरकार और कृषि विभाग से तत्काल संज्ञान लेकर शीघ्र उचित मुआवज़ा देने और प्रभावित फसलों का सर्वे करवाने की मांग की है। यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो क्षेत्र के किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।









