छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज राजस्थान सरकार के सिचाई मंत्री महेंद्र जीत सिंह मालवीय का परवन वृहद बांध परियोजना के अवलोकन के दौरान छिपाबडौद क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा प्रभावित परिवारों के साथ भेंट कर समस्याओं से अवगत करवाया । राठौड़ ने मंत्री को अवगत करवाया की बांध प्रभावित परिवारों को मुहावजा वितरण में कई खामियां हे जिसकी वजह से कही पात्र परिवार वंचित हे। तथा कई परिवारों को पूरा मुहवजा नही मिला है।
साथ ही प्रभावित परिवारों को पूर्ण मुहावजा दिलवाकर के पुनर्विस्थापित करने के लिए अनुरोध किया।
राठौड़ ने बताया की मंत्री ने आश्वस्त किया की राज्य सरकार के द्वारा एक कमेटी बनाई जायेगी जो प्रभावित परिवारों के साथ समन्वय कर के मुहावजा वितरण में रही खामियों का विश्लेषण करेगी।
सभी पात्र परिवारों को पुनःविस्थापित करवाने और मुहावजा वितरण में खामियों को पूर्ण कर के सभी की वाजिब मांगों का ध्यान रखा जाएगा।
सरकार सभी के साथ न्याय करेगी।
राठौड़ के साथ ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबू लाल टाटू, महफूज अली पूर्व सरपंच,सिद्धिक भाई,नंदकिशोर बेरवा, रागुवीर गुर्जर,पवन मीणा,नरेंद्र कुमार गुर्जर,भंवर लाल मेहता,सोभागमल नागर,ब्रजराज मीणा,केदार लाल नागर आदि अनेक कार्यकर्ता और सेकडो की संख्या में बांध प्रभावित परिवार साथ थे ।