छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा विधान सभा क्षेत्र के सभी कामगारों से अपील की है कि भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा कामगारों के साथ होने वाली असमय दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए आजादी के अमृत महोत्सव पर भविष्य निधि संगठन की ओर से कामगारों के लिए अनूठी योजना ई नामांकन शुरू की गई। उन्होनें इस योजना के तहत पीएफ मेम्बर की असमय मृत्यु होने पर नोमिनी को 07 लाख रूपये ब्याज सहित मिलेंगे। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय कोटा में ई नामांकन काउण्टर शुरू किया है, इस काउंटर पर अंशदायी सदस्य नोमिनी का आधार कार्ड, बैंक डायरी, और फोटो के साथ ई नामांकन करवा सकते है। कोरोनाकाल को देखते हुए इसका लाभ पीएफ धारक को प्राप्त हो सके।
सिंघवी ने पूरे बारां जिले सहित छबड़ा थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट एवं कवाई थर्मल पावर प्रोजेक्ट के ठेकेदारों के पास काम करने वाले सभी कामगारों एवं ऐसे सभी कामगारों से जो पीएफ भरते है उन सभी से अपील की है कि अपने पीएफ खातो में नोमिनी का रजिस्ट्रेशन करवाकर अपने परिवार को सुरक्षित करे। पीएफ के सभी अंशदायी सदस्यों को बिना प्रीमियम के 2.50 लाख से बढ़ाकर 07.00 लाख का बीमा सुनिश्वित किया हुआ है। अगर किसी कर्मचारी का एक दिन भी पीएफ कटा हो और उसकी मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनो को 2.50 लाख का क्लेम मिलेगा साथ ही उसकी पत्नी को आजीवन 1000 रूपये मासिक पेंशन और दो बच्चों को 500-500 रूपये मासिक पेंशन मिलेगी।
विधायक सिंघवी ने बताया कि अंशदायी सदस्यों के लिए पीएफ खातो में नोमिनी का रजिस्ट्रेशन कराए जाने की अंतिम तिथि 30 दिसम्बर तक थी, जिसकों आगे बढ़ा दी गई है। अंशदायी सदस्य आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 26 जनवरी 2022 तक अपना ई-नामांकन पीएफ कार्यालय द्वारा संचालित काउण्टर या ई—मित्र पर जाकर करवाना चाहिए।