छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई को लेकर पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने उपखंड अधिकारी जनक सिंह,तहसीलदार गोकुल प्रसाद सैनी के साथ आज छीपाबड़ौद के झंझनी,बंजारी,खेड़ला,नयागांव,कचनारिया कला, श्रीपुरा, अमरतखेड़ी, हरनावदा शाहजी, कुंभाखेड़ी, देवरीभान, दहलनपुर, दीगोद जागीर, कंडारी आदि एक दर्जन से अधिक गांव का दौरा कर के ओलावृष्टि से प्रभावित फसलो अफीम गेहूं सरसों आदि फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया ।
राठौड़ ने कहा की ओलावृष्टि से अधिक पैमाने पर किसानों की रबी की फसलों में नुकसान हुआ है। मुख्य मंत्री को किसानों को राज्य सरकार से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की मांग करेंगे । राठौड़ ने अफीम की फसलों में नुकसान के लिए नारकोटिक्स के डी ई ओ से मौके पर बात कर के स्थिति से अवगत कराया एवम बताया की कांग्रेस का एक सिस्ट मंडल नारकोटिक्स कमिश्नर से मिलकर के क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि से अफीम की फसलों के नुकसान बारे में अवगत करवाने के लिए एवं राहत दिलाने के लिए शीघ्र ही मिलेगा।
पुर्व विधायक करणसिंह राठौड़ और उपखंड अधिकारी जनकसिहं तहसीलदार गोकुल प्रसाद सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ दौरा किया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, मानसिंह मीणा मोतीपुरा संजय मीणा गुराड़ी इकरामभाई नरेंद्र गुर्जर ढोलम, केदार लाल नागर हरनावदा शाहजी कजोड़मल मीणा मानपुरा अशोक कुमार टांचा महेंद्र मीणा कडैया रमेश भटगांव संजय मीणा गुराड़ी महेंद्र लौधा रामनिवास लोधा रघुवीर पंचायत समिति सदस्य मनोज मीणा लश्मी चंद मीणा महेंद्र मीणा भगवानपुरा रुकम मीणा रूपपुरा कालू लाल मीणा बंजारी ब्लॉक अध्यक्ष सिद्दीक भाई नीमथुर,तोलाराम आदि कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।