छबड़ा के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने आज अपने विधानसभा प्रवास के दूसरे दिन छबड़ा तहसील के 1 दर्जन से अधिक ओलावृष्टि से प्रभावित गांवों , हिंगलोट, डिंगाराड़ी, मोतीपुरा, पाली ,काबरखो , चांद पूरा, नवाबपुरा, मन्या खेड़ी,फलिया,नया गांव का दौरा करके क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया ।राठौड ने कहा कि ओलावृष्टि से अधिक किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है फासले तबाह हो गई हे जिस से किसान वर्ग में मायूसी हे। जल्द ही राज्य सरकार के मुख्यमंत्री से भेंट कर के सर्वे करवाया जाने एवं किसानो को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग करेंगे। राठौड़ के साथ तहसीलदार जतिन दिनकर एवं भवानी शंकर मालव सरपंच कन्हैयानोहर, रामदयाल लोधा ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी , श्री राम गुर्जर ,भंवर सिंह गुर्जर ,फूल सिंह मीणा ,हरि सिंह, कमल गुर्जर, नंदकिशोर, रामसिंह नगदा,भैयालाल अटल , हरिसिंह लोधा, रमेश मीणा आदि अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता साथ थे।