वीर बाल दिवस की घोषणा राष्ट्रीय स्वाभिमान का पुनर्जागरण – राठौर
वीर बाल दिवस घोषित करने पर विद्या भारती समिति ने प्रधानमंत्री को भेजा बधाई संदेश
बारां – विद्या भारती जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा वीर बाल दिवस घोषित करने पर प्रधानमंत्री को बधाई संदेश भेजा।विद्या भारती के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार राठौर एवं मंत्री अशोक कुमार योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि वीर बाल दिवस की घोषणा राष्ट्रीय स्वाभिमान का पुनर्जागरण का प्रतीक है।प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसम्बर 10 वे पादशाह सर्ववंश दानी श्री गुरू गोविंद सिंह जी के दो छोटे पुत्र जोरावरसिंह तथा फतेहसिंह के बलिदान-दिवस को सम्पूर्ण देश मे बाल बलिदानी दिवस के रूप मे मनाने की घोषणा का विद्या भारती हृदय से स्वागत करती है तथा इस श्रेष्ठ निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समिति आभार व्यक्त करती है।जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोरावर सिंह फतेह सिंह के उल्लेखनीय बाल बलिदान दिवस के कारण से देश की नई पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति एवं देश के लिए सर्वस्व अर्पण करने की प्रेरणा मिलेगी।