बारां, 17 जनवरी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के तहत नियुक्त जिला प्रभारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण लक्ष्मण गौड ने सोमवार को जिले में कोविड की रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयास, कोविड वैक्सीनेशन, कोविड सेम्पल, जागरूकता कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिला प्रभारी अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण ने कहा कि कोरोना महामारी अभी समाप्त नहीं हुई है और ओमीक्रोन वेरियंट के संक्रमण का प्रसार बढ़ने की आशंका है जिसके तहत शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के साथ आमजन को कोविड स्वास्थ्य मानकों की पालना के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। इसी क्रम में जो लोग स्वास्थ्य मानकों की पालना के तहत सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगा रहे हैं उन पर जुर्माना किया जाना चाहिए। जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के तहत बचाव व रोकथाम के लिए समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करते हुए आमजन को कोविड पैदल मार्च सहित जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से स्वास्थ्य मानकों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में राजकीय अस्पताल सहित सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित हैं एवं पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन कंसन्टेªटर भी उपलब्ध है। कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम को गति प्रदान की गई है जिससे संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि कोरोना आपदा के तहत ओमीक्रोन वेरियंट के प्रसार पर रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों, दुकानदारों एवं वाहन चालकों को मास्क पहनने एवं स्वास्थ्य मानकों की पालना के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार निर्देशानुसार लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित की जा रही है। जिले में स्वास्थ्य मानकों की अवहेलना पर नियमानुसार कार्यवाही भी की जा रही है।
बैठक में सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि कोरोना महामारी के तहत जिले के अस्पतालों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। कोविड वैक्सीनेशन के तहत जिले में 93.4 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज एवं 80.27 प्रतिशत लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। जिले में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को वैक्सीनेशन के तहत अब तक 68.80 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीनेट किया जा चुका है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में प्रतिदिन 900 से 1000 सेम्पल लिए जा रहे हैं साथ ही आरटीपीसीआर एवं एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे हैं। जिले में कोविड के 371 केस हैं जिनको आईसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है और सभी का स्वास्थ्य स्थिर है। इस अवसर पर एएसपी विजय स्वर्णकार, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा, आयुक्त नगर परिषद मनोज कुमार मीणा आदि मौजूद थे।