छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा छबडा व छीपाबडौद सरकारी काॅलेज मे राजनैतिक द्वेवषतापूर्वक छात्रो की सीटो मे बढोतरी नही कर रही है। इसके कारण क्षैत्र के कई गरीब परिवारो के शिक्षा से वंचित रहना पडता है या निजी काॅलेज या दूर दराज के स्थानो पर जाकर शिक्षा ग्रहण करनी पडती है जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति और बिगड जाती है। विधायक सिंघवी ने सरकार से मांग की है कि छबडा व छीपाबडौद सरकारी काॅलेजो मे छात्रो की संख्या को बढाकर 200 के स्थानो पर 400 सीटे की जाये। जिससे क्षैत्र के छात्रो को षिक्षा के लिये इधर उधर नही जाना पडे। साथ ही विधायक सिंघवी ने छबडा सरकारी काॅलेज मे रिक्त पडे अधिकतर पदो पर व्याख्यताओ, लिपिको, लेब असिसटेंटो, चपरासी, चैकीदार के रिक्त पदो को अतिशीघ्र भरे जाये। जिससे कॅालेज मे अध्ययनरत छात्रो को सुविधाओ का अभाव ना हो।