डॉ. भारती दीक्षित ने संभाला जिला कलक्ट
झालावाड़ 17 जनवरी। झालावाड़ जिले की नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराना और कोरोना संक्रमण की रोकथाम और आमजन का संक्रमण से बचाव करना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी।
नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सोमवार दोपहर बाद झालावाड़ पहुंचकर झालावाड़ जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट का कार्यभार ग्रहण किया। डॉ दीक्षित 2014 बैच की आईएएस हैं। उन्होंने पहली बार जिला कलक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे आयोजना विभाग जयपुर में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थी। वे जयपुर जिला परिषद् में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बांसवाड़ा में उपखण्ड अधिकारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। साथ ही उनके पास नेशनल हैल्थ मिशन के मिशन डायरेक्टर का अतिरिक्त चार्ज भी रहा है। निर्वतमान जिला कलक्टर हरि मोहन मीना ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी. उपस्थित रहे।
मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन
झालावाड़ 17 जनवरी। राजीविका एवं सेंट्रल बैंक के सयुक्त प्रयासों से स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय पोषण करने हेतु सोमवार को जिला परिषद् सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में मुख्य अतिथि जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बी.टी., विशिष्ट अतिथि रिजनल मैनेजर सुमन सिंह, एल डी एम राजकुमार शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक महेश चंद गुप्ता, सहायक अग्रणी बैंक प्रबंधक विशाल सिंह राठौर, डी डी एम नाबार्ड भवानी शंकर मीणा कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा एक करोड़ का चेक स्वयं सहायता समूहों को ऋण के रूप में वितरित किया गया। साथ ही दो एफपीओ को तीस लाख रूपये का ऋण वितरण किया गया। इस दौरान समूह की महिलाओं हेतु अपने आर्थिक विकास के प्रयास हेतु संगठित होकर उद्यम करने की आवश्यकता एवं ऋण को नियमित लेन-देन करने के साथ स्वयं की आजीविका बढ़ाने के बारे में बताया गया।
साथ ही सेंट्रल बैंक एवं राजीविका द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय समावेशण हेतु महिलाओं को जागरूक करने एवं पूर्ण सहयोग देने हेतु निर्देशित किया गया, इसी बीच रायपुर की निर्मला बाई ने समूह से जुड़कर उनकी उपलब्धियों को बताया और बैंक से प्राप्त ऋण को अपनी आजीविका बढ़ाने में उपयोग करेंगे के लिए बताया। इसके बाद रिजनल मैनेजर सुमन सिंह द्वारा जिले में महिला स्वयं सहायता समूहों के वित्त पोषण हेतु पूर्ण सहयोग के लिए कहा गया, एल डी एम राजकुमार शर्मा द्वारा आगे भी ब्रांच स्तर मंे ऐसे कैंप आयोजित कर अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत करने का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम मे डी एम आजीविका राजेश कुमार लोधी, डी एम आईबीसीबी डालचंद लोधा, डी एम वित्तीय समावेशण महेश प्रजापति, पंकज मालव उपस्थित रहे, डीटीई रोशन लोधा, बीपीएम बिरम चंद सुमन, देशराज मीणा सहित सेंट्रल बैंक की विभिन्न ब्रांचों के 15 मैनेजरों सहित विभिन्न ब्लॉक से स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं ने भाग लिया।