जिला कलक्टर ने कलक्ट्रेट में विभिन्न अनुभागों का किया निरीक्षण
बारां, 20 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संचालित विभिन्न अनुभाग विभागों का निरीक्षण करते हुए कार्य एवं व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर उन्होंने चुनाव अनुभाग, राजस्व, सामान्य, सहायता, एनआईसी, तहसील आदि का निरीक्षण करते हुए स्वच्छता व सफाई रखते हुए आमजन की समस्याओं से संबंधित कार्यों को संवेदनशीलता से पूर्ण करने संबंधी निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर एडीएम बृजमोहन बैरवा भी साथ में मौजूद थे।