जिला स्तरीय चाईल्ड लाइन एडवाईजरी बोर्ड की बैठक आयोजित
बारां, 20 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चाईल्ड लाइन एडवाईजरी बोर्ड की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई बैठक में चाईल्ड लाइन 1098, बाल अधिकारियों के संरक्षण एवं सहायता सेवाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा कर निर्देश प्रदान किए गए।
जिला कलक्टर ने कहा कि चाईल्ड लाइन के माध्यम से बाल अधिकारों के संरक्षण के कार्य के साथ विभिन्न प्रकरणों का फोलोअप नियमित तौर से किया जाना चाहिए जिससे बच्चों के बाल विवाह, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति आदि की पुनरावृति न हो। जिले में चाईल्ड लाइन की टीम किसी प्रकरण में बाल कल्याण समिति द्वारा संबंधित को पाबंद करने के बाद उस प्रकरण का नियमित फोलोअप करेगी तो बाल विवाह, बाल श्रम सहित बच्चों से संबंधित अपराधों पर रोकथाम की जा सकेगी। उन्होंने एएसपी महिला अत्याचार अनुसंधान सेल जिनेन्द्र कुमार जैन को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक थाने में नियुक्त बाल कल्याण अधिकारी के साथ चाईल्ड लाइन के समन्वय के लिए बैठक आयोजित करें जिससे बच्चों के हित में शीघ्र व त्वरित कार्यवाही की जा सके। बैठक में बाल कल्याण समिति द्वारा जिले में बालिका स्वधार गृह को शीघ्र खोलने की आवश्यकता बताई गई जिस पर जिला कलक्टर ने बाल अधिकारिता विभाग को बालिका स्वधार गृह खोलने का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में चाईल्ड लाइन 1098 के निदेशक अनिल जैन ने जिले में चाईल्ड लाइन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम समन्वयक पुष्पा शर्मा ने पीपीटी प्रजेन्टेशन द्वारा चाईल्ड लाइन पर आने वाली कॉल्स, समस्याओं और उनके निस्तारण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर जिले में बाल विवाह, बाल श्रम, बच्चों के भिक्षावृत्ति की रोकथाम के संबंध में भी चर्चा कर निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता, सदस्य खेमराज रहलाई, आफाक अहमद खान, सुनील सांखला, मीनाक्षी जैन, बाल अधिकारिता विभाग के गजराज सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी रामवतार रावल, रोडवेज प्रबंधक सुनीता जैन, जिला अल्पसंख्यक विभाग के आरिफ हसन, चाईल्ड लाइन काउंसलर श्वेता जैन, टीना शर्मा, अंकित, विनोद चौधरी, प्रमोद कुमार नामा आदि मौजूद थे