बारां, 19 जनवरी। जिले में नवनियुक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता द्वारा पदभार ग्रहण करने पर अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा समारोहपूर्वक स्वागत व अभिनंदन किया गया। इसी क्रम में निवर्तमान कलक्टर राजेन्द्र विजय को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।
जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने हाड़ौती क्षेत्र में लंबे समय तक कार्य किया है जिसके अनुभव का लाभ जिले में कलक्टर के रूप में कार्य करते हुए प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं और विकास कार्यक्रमों को लागू करने के लिए जिले के प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक का सहयोग अपेक्षित रहेगा जिससे टीम भावना व समन्वय से समस्त कार्यों का संपादन किया जा सकेगा। इस मौके पर उन्होंने निवर्तमान जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय को आगामी दायित्व के कुशल निर्वहन के लिए शुभकामनाए दी। निवर्तमान जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय ने कहा कि जिले में गत एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रोकथाम, कुपोषण प्रबंधन, हेल्थ व न्यूट्रीशियन, शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य हुए जिसमें प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया। उन्होंने नवनियुक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता को जिले में विकास कार्यों व कार्यक्रमों आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाए प्रदान की। समारोह को पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, एडीएम बृजमोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला ने संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता का स्वागत व अभिनंदन किया एवं निवर्तमान कलक्टर राजेन्द्र विजय के कार्यकाल की विभिन्न संस्मरणों को प्रस्तुत करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी। इस अवसर पर जिले के समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने भी जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता को बुके भंेट कर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया एवं निवर्तमान कलक्टर राजेन्द्र विजय को बुके भंेट कर विदाई दी। इस अवसर पर एएसपी विजय स्वर्णकार, समस्त उपखंड अधिकारी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे