जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने पदभार किया ग्रहण
बारां, 19 जनवरी। जिले में नवनियुक्त जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बुधवार दोपहर जिला कलक्टेªट कार्यालय कक्ष मे निवर्तमान कलक्टर राजेन्द्र विजय से पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि जिले में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन उनकी प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी। जिले के समस्त अधिकारी, कार्मिकों के सहयोग से जिले के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम बृजमोहन बैरवा, सीईओ जिला परिषद कृष्णा शुक्ला, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा सहित अधिकारियों व कार्मिकों ने नवनियुक्त जिला कलक्टर बुके भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।