माँगरोल,बाराँ – 22 जनवरी,कस्बे मे विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर की नव गठित प्रबंध समिति का एक दिवसीय स्नेह मिलन कार्यक्रम विद्या मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ।जिसमें सभी सदस्यों ने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए मास्क सोशल डिस्टेंस व सैनिटाइजर के साथ भाग लिया।विद्यालय समिति के पालक मदन मोहन गुप्ता व प्रधानाचार्य गिरिराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले द्वारा मनोनयन के उपरांत प्रथम बार समिति स्नेह मिलन समारोह का आयोजन जिले के पदाधिकारियों के मार्गदर्शन किया गया।जिसमे मे नूतन अध्यक्ष प्रेमचंद जी सोनी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मंचासीन अतिथियों के स्वागत,परिचय एवं वंदना के पश्चात विद्या भारती के जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने विद्यालय समिति पदाधिकारियों के दायित्व बोध एवं विद्या भारती के लक्ष्य एवं उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती का उद्देश्य भारत की युवा पीढ़ी को संस्कारित अनुशासित एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत बनाना है। देश हमें देता है सब कुछ,हम भी तो कुछ देना सीखे के भाव से हमें विद्यालय के दायित्व का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य में अपनी भूमिका निभानी है।इस अवसर पर जिला विद्या भारती एवं क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय योजना से स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले 75 करोड़ सूर्य नमस्कार कार्यक्रम,निधि समर्पण अभियान,संस्कृति बोध परियोजना,स्वतंत्रता का अमृत उत्सव,जिला वर्तमान में प्रचार सेवा संपर्क का महत्व,कोरोना के प्रति जन जागरण मे हमारी भूमिका एवं बसंत पंचमी प्रवेश उत्सव आदि विषयों पर चर्चा की गई।
*शिशु वाटिका शिक्षण कक्षा कक्षा का किया लोकार्पण*
इस मौके पर प्रबंध समिति के पदाधिकारीय एवं नगर के प्रबुद्ध जनों द्वारा विद्यालय में स्थापित शिशु वाटिका की बारह व्यवस्थाओं से संयुक्त सुसज्जित कक्ष का लोकार्पण गायत्री महामंत्र,ब्रह्मनाद व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया प्रधानाचार्य द्वारा लोकार्पित सभी व्यवस्थाओं के बारे में आगंतुकों को जानकारी दी गयी।आभार एवं शांति मंत्र के साथ समरोह का समापन हुआ।