बारां, 24 जनवरी। जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यटन विकास समिति की बैठक मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिले में पर्यटन की संभावनाओं के अनुरूप विकास की कार्ययोजना तैयार करने, ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करने के संबंध में चर्चा कर संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।
बैठक में पर्यटन अधिकारी सिराज कुरेशी ने गत बैठक की अनुपालना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शाहबाद किले की मरम्मत व संरक्षण के कार्य के तहत लक्ष्मण मंदिर के संरक्षण, नवल तोप के प्लेटफार्म का निर्माण व सौंदर्यकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है पाथ-वे का कार्य जारी है। शेरगढ़ किले की दीवारों पर कंगूरों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। एसडीएम शाहबाद राहुल मल्होत्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश के श्योपुर के किले में सांस्कृतिक म्यूजियम का अवलोकन किया है जिसकी तर्ज पर शाहबाद के बाला किला में सहरिया संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए म्यूजियम स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने शाहबाद क्षेत्र के 14 किलोमीटर की परिधि में 6 गांवों को शामिल कर ट्राईबल सर्किल के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में सोरसन में सुरक्षा दीवार का निर्माण, रामगढ़ माताजी मंदिर पर मरम्मत व जीर्णोंद्धार कार्य, शाहबाद व मांगरोल दरवाजा के जीर्णांेद्धार, रामगढ़ क्रेटर के तहत रामगढ़ झील का सौंदर्यकरण एवं प्राकृतिक वॉक-वे के कार्य के प्रस्ताव, भंडदेवरा मंदिर के संरक्षण, हाड़ौती पेनोरमा का पीपीपी मोड पर संचालन, केलवाड़ा में पर्यटक स्वागत केन्द्र के लिए आवंटित 4 बीघा भूमि पर सुरक्षा दीवार बनाने आदि के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिले के पर्यटन विकास के तहत नागदा क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन से जोड़ते हुए नदी में बोटिंग संचालन प्रारंभ करने एवं संभावनाओं के भौतिक निरीक्षण संबंधी चर्चा भी की गई। इस अवसर पर एसडीएम रजत विजयवर्गीय, उप निदेशक पर्यटन कोटा विकास पंड्या, पीआरओ विनोद मोलपरिया, प्रबंधक देवस्थान विभाग राजकुमार विजय बीडीओ छुट्टन लाल मीणा, पर्यटन विकास समिति के सदस्य राजेन्द्र सिंह नागदा, होटल एसोसिएशन के विनोद अदलक्खा, पुरातत्व व संग्रालय विभाग के अधिकारी आदि मौजूद