छबडा विधायक व पूर्व मंत्री प्रतापसिंह सिंघवी ने आज ग्राम पंचायत पाली के हिंगलोट गांव मे बुधवार को सुबह महानरेगा तालाब खुदाई के दौरान अचानक गस्त खाकर गिरने से मृतक श्रीकिशन नाथ के घर पर पंहुचकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया एवं मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त की। मृतक के चाचा छोटूलाल ने बताया कि वहां पर प्रियंका गुर्जर मेट थी कार्यस्थल पर नरेगा की गाइडलाईन के अनुसार दवाई, टेंट, पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण मेरे भतीजे के साथ यह हादसा हुआ। अगर यह सुविधा उपलब्ध होती तो मेरे भतीजे की मृत्यु नही होती। मृतक परिवार ने विधायक प्रतापसिंह सिंघवी से मांग की है कि ये स्वभाविक मृत्यु नही है विभाग की लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है। विधायक सिंघवी ने जिला कलक्टर से मौके पर ही दूरभाष से मांग की है कि उपयुक्त हादसे की निष्पक्ष जांच कर सरकार की नरेगा गाईडलाईन की पालना नही करने वालो के खिलाफ उचित कार्यवाही करे एवं विभाग की लापरवाही से मृतक श्रीकिशन नाथ के परिवार को उचित आर्थिक सहायता प्रदान करे। जिला कलक्टर ने विधायक सिंघवी को आशवासन दिया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी व्यक्तियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की जायेगी। विधायक सिंघवी के साथ सेमली देहात मण्डल अध्यक्ष अशोक गौड, सरपंच कमलसिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच रूघनाथ मीणा, महामंत्री लाखनसिंह गुर्जर, लोकेन्द्र मीणा, पूर्व महामंत्री रामस्वरूप गुर्जर, ने भी मृतक के परिवार को संवेदना दी।