बारां। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट बारां के जिला अध्यक्ष फिरोज खान ने बताया कि कुछ दिन पहले बारां जिले के नाहरगढ़ कस्बे में हमारे पत्रकार साथी जावेद खान के ऊपर जो जानलेवा हमला किया गया है उस मामले में नाहरगढ़ पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। IFWJ पत्रकार संगठन शुरु से ही पुलिस की इस कार्यप्रणाली का विरोध करता आया है और अब भी कर रहा है । पीड़ित पत्रकार को न्याय मिले इसके लिए संगठन ने निर्णय लिया है कि सोमवार 14 फरवरी को नाहरगढ़ कस्बे में सभी पत्रकार बंधु एकत्रित होकर पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति विरोध प्रदर्शन कर धरना देंगे । IFWJ सदैव पत्रकारों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा की आवाज़ उठाता रहा है। जब भी पत्रकारों के हितों पर आघात होगा यह संगठन हमेशा संघर्ष के लिए तत्पर रहेगा। इसलिए मेरी सभी पत्रकारों से विनम्र अपील है कि पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए इस धरना प्रदर्शन में सभी अपनी पूर्ण ऊर्जा के साथ उपस्थित होकर एकजुटता का परिचय दें।