सरस्वती जयंती पर 101 बालकों का होगा विद्यारंभ संस्कार
विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर 3 से 4 वर्ष के शिशु भैया ओं का होगा विद्यारंभ संस्कार
शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती सुमित्रा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर व सरस्वती जयंती के शुभ अवसर पर पंडित सुरेश शर्मा द्वारा वेद मंत्रों के साथ सभी भैया बहिनों का पार्टी पूजन विद्यारंभ संस्कार करवाया जाएगा ।
प्रधानाचार्य अमृत लाल मीणा ने बताया कि विद्यारंभ संस्कार समारोह शनिवार 12:00 बजे विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा जिसमें हिंदू धर्म के पवित्र ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता और रामायण का पूजन कर सभी नव प्रवेशित बालकों को विद्यालय समिति के सचिव नरेंद्र सोनी समिति के पदाधिकारियों द्वारा बालकों के तिलक लगाकर स्मृति चिन्ह पाठी पूजन करवाकर सम्मान किया जाएगा भारतीय संस्कृति में परंपरा है कि सरस्वती जयंती के शुभ मुहूर्त पर प्रवेश लेने वाले भैया बहिन जीवन में आगे चलकर मेधावी और प्रतिभाशाली बनते हैं एवं समाज और राष्ट्र कल्याण के लिए उपयोगी बनते हैं