मीन सेना करेगी करण सिंह राठौर और निजामुद्दीन का पुतला दहन
मीन सेना छबड़ा की एक बैठक मीणा छात्रावास में आयोजित की गई जिसमें नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह मीणा राजनीतिक षड्यंत्र के चलते जिस प्रकार से एपीओ करवाया गया है उसको लेकर संपूर्ण मीणा समाज में रोष व्याप्त है मीन सेना के अध्यक्ष उमेश मीणा ने बताया कि नगर पालिका में पूर्ण ईमानदारी के साथ लंबे समय से कार्य कर रहे हैं 15 दिन पूर्व संभाग स्तर पर सुमेर सिंह जी को सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित भी किया गया था लेकिन उसके बावजूद अधिशासी अधिकारी को राजनीतिक षड्यंत्र रच कर पूर्व विधायक करण सिंह राठौर और निजामुद्दीन द्वारा एपीओ करवाया गया है अगर समय के रहते पुनः सुमेर सिंह मीणा छबडा नहीं लगाया गया तो पूरे क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के विरोध में प्रत्येक गांव एवं पंचायतों पंचायत में मीन सेना द्वारा पुतलों का दहन किया जाएगा जिससे कांग्रेस पार्टी के चरित्र का पता चल सके लोग समय आने पर इन नेताओं को सबक सिखा सकें इससे पूर्व भी कई अधिकारियों के साथ पूर्व विधायक करण सिंह राठौर और निजामुद्दीन ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते के एपीओ करवाया है जो कि निंदनीय है और अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा