छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद में विकास कार्यो के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) एवं जिला कलक्टर बारां ने 22 फरवरी को 58.29 लाख रुपए की वित्तीय वर्ष 2021—22 के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। सिंघवी ने कहा कि इस राशि से ग्राम पंचायत छीपाबड़ौद में मनरेगा के तहत बल्लू राठौर के घर से जगमोहन मामा की ओर, लालबाई चौक छीपाबड़ौद, कुबत बाबा की गली, खुमान सिंह की दुकान से काजल्या रास्ते नया मौहल्ला तक इंटरलॉकिंग खरंजा मय नाली निर्माण कार्य होंगे।
सिंघवी ने बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक (मनरेगा) एवं जिला कलक्टर बारां ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021—22 के लिए पंचायत समिति छीपाबड़ौद के लिए कई विकास कार्य करवाए जाने के लिए 128.04 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। स्वीकृत राशि से रांई रोड़ के पास ग्राम रतनपुरा में तालाब गहरीकरण कार्य, बिन्दाराड़ा में चारागाह भूमि पर मय वेस्टवियर तालाब गहरीकरण कार्य, ग्राम ढ़ोलम, सुल्तानपुरा में मय वेस्टवियर तालाब गहरीकरण कार्य और ग्राम ढ़ोलम—बिन्दाराड़ा के बीच तालाब गहरीकरण व सुरक्षा दीवार, भैरूजी के पास नवीन तालाब निर्माण मय वेस्टवियर, केलखेडी में नवीन तलाई निर्माण कार्य, बिन्दाराड़ा में तलाई गहरीकरण, ढ़ोलम में नवीन तालाब निर्माण कार्य करवाएं जाएगें। उन्होंने कहा कि छबड़ा और छीपाबड़ौद की बाकी पंचायतें भी मनरेगा के तहत होने वाले विकास कार्य के प्रस्ताव कलेक्टर को भेजें।